QWERTY की फुल फॉर्म होती है – Standard Computer Or Typewriter Keyboard
वहीं QWERTY को हिंदी में मानक कंप्यूटर या टाइपराइटर कीबोर्ड भी कहा जाता है।
What is the full form of QWERTY / QWERTY की फुल फॉर्म क्या है
QWERTY stands for – Standard Computer Or Typewriter Keyboard
QWERTY की फुल फॉर्म होती है – Standard Computer Or Typewriter Keyboard
QWERTY को हिंदी में मानक कंप्यूटर या टाइपराइटर कीबोर्ड भी कहा जाता है

What does QWERTY mean? / QWERTY का क्या मतलब है?
QWERTY एक Keyboard विन्यास है या यु कहे कि QWERTY किसी भी कंप्यूटर कीबोर्ड ये टाइपराइटर पर बटन या कुंजियों की व्यवस्था को कहा जाता है। QWERTY शब्द कंप्यूटर कीबोर्ड की बायीं तरफ की एक ही पंक्ति की पहली पांच कुंजियों (Q, W, E, R, T, और Y) से लिया गया है।
QWERTY के आलावा अन्य 3 तरह (AZERTY, QWERTZ, QZERTY) के कीबोर्ड भी होते हैं परन्तु सब से ज्यादा प्रयोग में आने वाला कीबोर्ड QWERTY ही है।
QWERTY कीबोर्ड को Christopher Sholes ने बनाया था। जो की टाइपराइटर (typewriter) के अविष्कारक भी है। इन्होने ही typewriter का अविष्कार सितम्बर 1867 में किया था।
QWERTY – Frequently Asked Questions / QWERTY जुड़े कुछ अन्य प्रश्न
- What is the full form of QWERTY in Computer Hardware?
- Expand the full name of QWERTY.
- What does QWERTY stand for?
- Acronym or Abbreviation for QWERTY?