Full Form of GDA | GDA की फुलफॉर्म क्या है?

GDA की फुलफॉर्म होती है GENERAL DUTY ASSISTANT इन्हे हिंदी में सामान्य ड्यूटी सहायक भी कहा जाता है।

GENERAL DUTY ASSISTANT

GDA अर्थात GENERAL DUTY ASSISTANT को “Nursing Assistant”, “nursing care assistant” भी कहा जाता है। GDA एक सामान्य सहायक होता है जिसका काम अस्पतालों एवं अन्य चिकित्सा केन्द्रो में रोगियों को (First Aid) प्राथमिक सहायता के साथ साथ, दवाइयां समय पर देना होता है। इसके आलावा यह भी सुनुश्चित करना होता है कि रोगी को दिनचर्या में किसी तरह की तकलीफ न हो और ऐसा होने पर रोगी की मदद करना भी GDA का ही एक होता है।

Full Form of GDA | GDA की फुलफॉर्म क्या है?

GENERAL DUTY ASSISTANT (GDA) COURSE DETAILS

General Duty Assistant (GDA) कोर्स में विद्यार्थी को अस्पतालों, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रो तथा वृद्धाश्रमों में Nursing Assistant के कार्य के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। विद्यार्थी को यह भी सिखाया जाता है के रोगी की देखभाल कैसे करनी है तथा उन्हें संभालना कैसे है। 4 महीने की पढाई के बाद विद्यार्थी को 2 महीने की जॉब ट्रेनिंग (Job Training ) भी दी जाती है।

COURSE OVERVIEW

EligibilityClass 8
Minimum Age18 Years
Duration6 Months

JOB/WORK LOCATION

  • अस्पताल (Hospitals)
  • वृद्ध आश्रम
  • रोगी का घर
  • सामुदायिक देखभाल केंद्र

DESCRIPTION

  • रोगी की देखभाल में मदद करना
  • रोगी को खाना खिलाना
  • रोगी की व्यायाम में सहायता करना
  • रोगी की स्वच्छता का ख्याल रखना

GDA Full Form | GDA की अन्य फुलफॉर्म

Terms & CategoryFull Forms
GDA in NetworkingGroup Destination Address
GDA in SoftwaresGnu Data Access
GDA in Health GENERAL DUTY ASSISTANT
GDA in Indian Railway StationGODHRA JN
GDA in MessagingGeneric Data Acquisition
GDA in Space ScienceGimbal Drive Actuator
GDA in Airport CodeGounda
GDA in Earth ScienceGeocentric Datum of Australia
GDA in Stock ExchangeGerard Dufraisseix Abbot
error: Content is protected !!