What is the Full Form of DGP | DGP की फुल फॉर्म

DGP, terms पुलिस से सम्बंधित हैं। और इसकी फुल फॉर्म इस प्रकार है।

DGP – Director General of Police / पुलिस महानिदेशक

SPC – State Police Chief / राज्य पुलिस प्रमुख

DGP की फुल फॉर्म क्या होती है?

What is the Full Form of DGP ForminHindi.in

DGP की फुल फॉर्म Director General of Police होती है जिसका हिंदी में अर्थ पुलिस महानिदेशक होता है। DGP अर्थात Director General of Police को राज्य पुलिस प्रमुख ( State Police Chief ) के नाम से भी जाना जाता है।

आइये अब हम ऊपर दी गयी term के बारे में विस्तार से जानते हैं और हम ये भी जानेंगे कि पुलिस महानिदेशक के क्या-क्या काम होते हैं

  • DGP पुलिस फाॅर्स में सब से उच्च स्तर की पोस्ट होती है
  • DGP अर्थात Director General of Police को राज्य पुलिस प्रमुख ( State Police Chief ) के नाम से भी जाना जाता है।
  • DGP को आईपीएस (Indian Police Service) संवर्ग से चयनित किया जाता है।
  • राज्य पुलिस प्रमुख को तीन सितारा रैंक दिया जाता है।
  • DGP की केंद्र सर्कार की कैबिनेट द्वारा नियुक्त किया जाता है।
  • DGP नियुक्त पुलिस अधिकारी को केंद्र सरकार की अन्य संस्थाओं जैसे कि Director General (DG), Central Reserve Police Force (CRPF), Director of Central Bureau of Investigation (CBI) आदि में भी स्थानांतरित किया जा सकता है।
DGP in Database ManagementData Generation Process
DGP in PoliceDirector-General of Police
DGP in TechnologyDynamic Graphics Project
DGP in SoftwareData Group
DGP in ElectronicsData Gathering Panel
DGP in Airport CodeDaugavpils
error: Content is protected !!